कन्नौज, दिसम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। यहां रोडवेज के चालक-परिचालकों के साथ ही अन्य लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर कई प्रकार की जांचें की गईं। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने शिविर का शुभारंभ किया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा की देखरेख में चिकित्साधिकारी डॉ.गौरांग सैनी, डॉ.विवेक पाल, एलटी अभिषेक दीक्षित, एसटीएलएस सीमा, सुमित देवी, युवराज सिंह, सतेंद्र राजपूत, अनिल, फयाज खां की टीम ने शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ.राहुल मिश्रा ने बताया कि शिविर के दौरान छह लोगों का विजन टेस्ट किया गया। जबकि अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 30 लोगों की जांच की गई। जांच के बाद दवाओं का वितरण किया गया। इस दौर...