बस्ती, जुलाई 14 -- बस्ती। किशोरी फाउंडेशन ने रविवार को कप्तानगंज के इंटर कालेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में लखनऊ के अस्पताल के चिकित्सकों ने भाग लेकर मरीजों का परीक्षण किया। इस मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगा, जिसमें 27 लोगों ने रक्तदान किया। फाउंडेशन अध्यक्ष देवांशु गुप्ता ने कहा कि रक्तदान ही महादान है। यह न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी बनता है। हम सभी को समय-समय पर रक्तदान कर राष्ट्रसेवा में योगदान देना चाहिए। शिविर संचालन में हर्ष कसौधन, गोपाल, अर्पित, उत्कर्ष, शशांक, अमित, सर्वेश, रत्नेश, राकेश, ध्रुव, अजीत, श्याम, रजत, शुभम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...