देहरादून, नवम्बर 15 -- देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद सोलंकी ने बताया कि शिविर में 117 छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के 250 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। उन्हें आवश्यक दवाएं भी निशुल्क वितरित की गईं। डॉ. राहुल शर्मा के नेतृत्व में डॉ. सत्यशील, डॉ. परिजात रौथाण, डॉ. दिव्या अग्रवाल और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विशाल कुमार की टीम ने सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ हेल्थ व हाइजीन संबंधी जानकारी भी दी। क्षेत्रीय पार्षद सोबत चंद्र रमोला ने इस पहल की सराहना की। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी ने अस्पताल टीम का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...