देवरिया, जून 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरनवाल युवा मंच ने रविवार को बरनवाल सेवा सदन कसया रोड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने 250 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। रोगी मिले व्यक्तियों के रक्त की नि:शुल्क जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ रिजेन्सी हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक मुख्य अतिथि डॉ. वत्सल व बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अभयनन्दन बरनवाल, बरनवाल युवा मंच के अध्यक्ष अमित बरनवाल ने 10 बजे फीता काटकर किया। शिविर में 250 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया। शिविर में स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रिहीका प्रसाद, नेत्र रोग विशेषत डॉ. अर्पिता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वात्सल्य,पैथालाजिस्ट डॉ. सचिन व जनरल फिजिशियन डॉ. शिप्रा मिश्रा ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इ...