लखनऊ, जून 30 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल के सहयोग से मेदांता हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अमौसी रोड स्थित बेहटवा के बद्री विशाल आश्रम में लगे इस शिविर में 249 महिला और पुरुषों ने अपनी जांच कराई और डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश महामंत्री दिलीप द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला, संगठन मंत्री सरदार हरजीत सिंह, नागेन्द्र सिंह व महताब सिंह यादव भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन जनता और व्यापारियों की स्वास्थ्य सेवा और जनहित में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...