चक्रधरपुर, दिसम्बर 11 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा नुआगांव प्रखंड के फुलझर गांव स्थित सरकारी यूपी स्कूल में एक बहुआयामी स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आरएसपी के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) विभाग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डा. जयंत कुमार आचार्य, महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर) बी मलिक, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) आर एस बाड़ा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) टी बी टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) बी जेना, उप प्रबंधक (सीएसआर) एस के शुक्ला सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। वहीं शिविर में डा. ज्योति रंजन साहू (शल्यचिकित्सा), डा. बी एस रॉयचौधरी (स्त्री रोग), डा....