बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- तुलसीपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश में तुलसीपुर के सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा ने तुलसीपुर के ग्राम पंचायत रजवापुर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया। इस इस दौरान 227 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 11 गर्भवती महिलाओं का इलाज करने के साथ नौ लोगों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। वहीं 51 लाभार्थियों के आभा कार्ड भी बनाए गए। सभी मरीजों के बीपी और शुगर की जांच कर समस्त प्रकार की दवाएं कैंप की ओर से उपलब्ध कराई गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा ने बताया कि इस कैंप का मूल उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जा रहे कार्यक्रमों की सही और सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के साथ उनको उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। कैंप में प्रभारी चिकित्साधिकारी रज...