रामपुर, नवम्बर 25 -- नारायणपुर लदौरा स्थित साई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य शिवांश सक्सेना तथा डॉ. विजय शर्मा ने फीता काटकर शिविर का उद्‌घाटन किया। शिविर में दिल्ली के मेदांता अस्पताल से आयी विशेषज्ञ डाक्टर की टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थय परीक्षण परामर्श, जांच और दवा वितरण किया गया। शिविर में कुल 225 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. कौशिकी, कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर विजय शर्मा ने मरीजों का उपचार किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य पंकज कुमार, आकाश शर्मा, जितेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार, रश्मि वर्मा, पिंकी नारायण ने शिविर के सफल आयोजन में सराहनीय सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...