लोहरदगा, जुलाई 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।हिंडालको सीएसआर, लोहरदगा द्वारा घाघरा स्थित टाना भगत आवासीय उच्च विद्यालय में अध्ययनरत 206 बच्चों की स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया। कार्यक्रम सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। मेडिकल टीम में डा दिनेश मीणा, डा जाहिन खान, डा पीपी सिन्हा, फार्मासिस्ट शिवनाथ उरांव, एएनएम गीता कुमारी, रीमा कुमारी मौजूद रहे। हिंडाल्को सीएसआर द्वारा आयोजित बाल स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके अपनाने को कहा। साथ ही डा दिनेश मीणा ने बरसात के दिनों में भीगें कपड़े से बचने और सूखे कपड़े पहनने को बताया। डा जहीन खान ने एक दूसरे के कपड़े न पहनने, गरम पानी पीने, बारिश के पानी में न खेलने की सलाह दी। जबकि डा पीपी सिन्हा ने मौसमी घाव और खुजली और त्वचा संबंधी बीमारिय...