लखीमपुरखीरी, जून 2 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। ग्राम सिसावा कला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा कर तमाम मरीजों को परामर्श देकर दवाइयां दी गई। सिसावां कला में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में सनशाइन हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ एम के अग्रवाल ने भी सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक मरीजों को निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क जांचे, निःशुल्क फिजियोथैरेपी और निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। इस अवसर पर जनता इण्टर कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और पूरा स्टाफ, सचिन पाण्डे, अनुज वर्मा, सुमित पाण्डे, अभिषेक वर्मा, अमित पाण्डे, आनंद, प्रभात बाजपेई, अनुज सिंह और समस्त हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...