सहारनपुर, अगस्त 19 -- ऐंबियेंस पब्लिक स्कूल में जामिया तिब्बिया की ओर से चाईल्ड हेल्थ जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर 200 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें हैल्थ सिरप वितरित किया गया। शिविर का उद्घाटन सोमवार को स्कूल के प्रबंधक रिजवानुहलक सिद्दीकी और जामिया तिब्बिया के डायरेक्टर डॉ. अनवर सईद ने संयुक्त रुप से किया। डॉ. जुवेरिया हाशमी, गुलशन, अफीफा, फात्मा, फहीम, आयशा मुसर्रत, नईम, जैनब खातून और राफिया खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...