हरिद्वार, जुलाई 3 -- गैंडीखाता के शहीद मनोज सिंह चौहान इंटर कॉलेज में गुरुवार को सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के सौजन्य से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 153 ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परामर्श दिया। श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल की ओर से आयोजित शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता बीरेंद्र रावत और संत बालकदास महाराज ने किया। पहले छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उसके बाद ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं निःशुल्क दी गई। कार्यक्रम में डॉ. इसरार अहमद, डॉ. संजीव तोमर, डॉ. ब्रज बिहारी शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत कुमार, सूर्या बर्मन, हुकुम रावत, कंचन, निशा पाल और रुस्तम आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...