मऊ, जून 3 -- मऊ, संवाददाता। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौसेमर में अमरवाणी पुनर्वास केंद्र ताजोपुर के सफल परियोजना के अंतर्गत रोटरी क्लब की ओर से स्वास्थ्य और जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 152 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण दवा प्रदान किया गया। नौसेमर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एससी तिवारी ने शुभारम्भ किया। शिविर में बच्चों को नियमित देखरेख कैसे की जाए विषय पर आयोजित गोष्ठी में लोगों को जानकारी डॉ. अजीत सिंह ने प्रदान किया। डॉ. एससी तिवारी ने कार्यक्रम की जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही रोटरी का मुख्य दायित्व है ऐसे में इनके लिए स्वास्थ्य शिविर काफी लाभकारी साबित होगा। स्वास्थ्य शिविर में...