बरेली, जून 9 -- श्री रामचंद्र मिशन के हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र परसाखेड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें लगभग 150 लोगों ने अपना चेकअप कराया। इसमें रामचंद्र मिशन की पोलैरिटी पद्धति से भी कुछ लोगों का उपचार किया गया। हेल्थ कैंप में डॉ. सीपी गंगवार, डॉ. सीपी सिंह, डॉ. अमृता, डॉ. अनुपम कटियार, विमला गुप्ता, बबीता सक्सेना, श्वेता चौधरी आदि लोगों ने मरीज का उपचार किया। आश्रम के बाहर शरबत वितरण भी किया गया। इस अवसर पर रामचंद्र मिशन के प्रशिक्षक जीएन भटनागर, प्रमोद जौहरी, संजीव चौधरी, पीसी पाठक, संजीव गोयल, दीप सक्सेना, नीलिमा सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...