चम्पावत, सितम्बर 7 -- टनकपुर। लायंस क्लब ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। पंचमुखी महादेव धर्मशाला में आयोजित शिविर में जनरल सर्जन एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल और किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित गोयल, स्पाइन पेन विशेषज्ञ डॉ. सीएस गुर्रानी ने 145 मरीज़ो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिन की जांच कर मरीजों को दवा वितरित की। इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, संजय अग्रवाल , विनय अग्रवाल , गौरव अग्रवाल, दीपक जैन, वैभव अग्रवाल, रचित महरोत्रा, पुनीत शारदा, शलभ शर्मा, मोहित अग्रवाल, राजीव आर्या, आलोक अग्रवाल, संजय छतवाल, अंकित अग्रवाल, दीपक शारदा आदि उपस्थित रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...