फतेहपुर, नवम्बर 4 -- हथगाम। आकांक्षी ब्लॉक हथगाम की ग्राम पंचायत सियाड़ी में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं सी-थ्री के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ कमलेश बहादुर सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अमित चौरसिया आदि की देखरेख में कुल 133 लोगों की जांच की गई। जिसमें मधुमेह 68 और ब्लड प्रेशर 77 की जांच की गई। आयुष्मान कार्ड चार, कान रोग 26 आंख रोग 20 एवं दमा के 10 मरीज शामिल रहे। विशेष ध्यान गर्भवती महिलाओं पर दिया गया। वहीं ग्राम प्रधान की अगुवाई में अन्न प्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम का व पोषण पोटली वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...