देहरादून, नवम्बर 7 -- घनसाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेलेश्वर में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 124 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, 137 महिलाओं व गर्भवती महिलाओं की स्त्री रोग जांच, 70 मरीजों का बाल रोग एवं सामान्य ओपीडी, तथा 91 मरीजों की पैथोलॉजी जांच की गई। इस प्रकार कुल मिलाकर 400 से अधिक लाभार्थियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ बृजेश डोभाल ने बताया कि यह शिविर अब प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को नियमित रूप से लगाया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। वहीं, स्थान...