कोटद्वार, दिसम्बर 2 -- श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से मंगलवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1226 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर का आरंभ मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, विशिष्ट अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में अस्पताल की ओर से कोटद्वार में कैंप आयोजित कर क्षेत्रवासियों को कैंसर पर जानकारी देने के साथ ही आमजन के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। तत्पश्चात अस्पताल के कैंसर डाक्...