रुडकी, जुलाई 5 -- मेट्रो हॉस्पिटल एवं ह्रदय संस्थान रोशनाबाद हरिद्वार की ओर से शनिवार को पिरान कलियर वार्ड तीन में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ह्रदय और आंखों का निशुल्क जांच की गई। सभासद नाजिम त्यागी के आवास पर आयोजित शिविर में लोगों को विभिन्न बीमारियों, उनके लक्षणों और रोकथाम के तरीकों के बारे में बताया गया। इस दौरान मरीजों ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच की गई। साथ ही जरूरी दवाइयां दी गई। डॉक्टर अरशद इकबाल ने बताया कि शिविर में करीब 120 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। जिसमें करीब 40 लोगों की आंखों की जांच की गई। करीब 80 लोगों को जनरल फिजीशियन ने परामर्श दिया। इसके साथ लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श, जांच और दवाएं प्रदान की गई हैं। इस मौके पर डॉ. विवेक राणा, डॉ. प्राची, गौरव कुमार, राहुल सैनी, जितेंद्र गिरी, अरुणिमा यादव, म...