बिजनौर, जुलाई 5 -- कोतवाली देहात। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गांव शादीपुर में चिकित्सा शिविर लगाकर 110 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई तथा उन्हे दवाईयां वितरित की गई। गांव शादीपुर के प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित शिविर का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री जयलेश ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। चिकित्सा शिविर में नेत्र सर्जन डॉ. रचित अग्रवाल, पैथोलॉजी लैब से अंकुल, डॉ. कौस्तुभ गोयल, डॉ. विशाल राणा, डॉ. कीर्ति अहलावत ने मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। इस अवसर पर नि:शुल्क रक्त जांच की गई। शिविर में 110 मरीजों ने पंजीकरण कराया। शिविर में मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।चिकित्सा शिविर में छत्रपाल सिंह, टीकम सिंह, शिव कुमार, प्रद्युमन शर्मा, प्रेमपाल, सतीश शर्मा, भूपेंद्र सिंह,पाय...