सिमडेगा, नवम्बर 19 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुरकुरा बाजारटांड़ के समीप बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर 110 मरीजों का नि:शुल्क जांच कर दवा प्रदान की गई। शिविर में डॉ इंजमामुल हक खान ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारी दी। मौके पर मौजूद योग प्रशिक्षक बंसती कछुआ और कार्तिक द्विवेदी द्वारा बीमारी के अनुसार योगा की जानकारी दी गई तथा प्रतिदिन के दिनचर्या में योगा को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर मंडलेन बरवा, ओकोली केरकेट्टा सहिया दीदीयां उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...