चतरा, जून 24 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। आयुष चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के ठाकुरबाड़ी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 107 मरीजों का निशुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया। शिविर में गठिया, मांसपेशी दर्द, सायटिका, शुगर, बीपी की जांच की गयी। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दिया गया। वर्षा के मौसम में होने वाली बीमारी व बचाव की जानकारी भी मौजूद लोगों को दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से आयुष चिकित्सक डा. निरंजन शर्मा, डा.गायत्री कुमारी व डा.बलराज कुमार सहित सहिया दीदी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...