बिहारशरीफ, मार्च 22 -- स्वास्थ्य शिविर में 102 लोगों की हुई जांच फोटो : शिविर : गिरियक के कालीबिगहा गांव में स्वास्थ्य शिविर में जांच कराते ग्रामीण । पावापुरी, निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पावापुरी और शंकरपुर के कालीबिगहा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये गये। शिविर में एचआईवी , टीबी, हेपेटाइटिस-बी और सी , डायबिटीज , हाइपरटेंशन, एनीमिया आदि की जांच की गई। कुल 102 मरीजों की जांच की गई, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित लोगों की पहचान की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न गंभीर और संक्रामक बीमारियों का समय पर पता लगाना और जरूरतमंद मरीजों को उचित उपचार प्रदान करना था। शिविर में दर्पण कुमार, अनिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, सोनू सिंह, मीतू कुमारी, अनुराधा कुमा...