श्रावस्ती, फरवरी 24 -- श्रावस्ती। संवाददाता विश फाऊंडेशन इंडिया की ओर से शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरिहरपुर रानी के नथुनिया मोड़ चौराहे पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर सीएचसी व पीएचसी इलाज के लिए भेजा गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आयुषी शाद, जीएनएम बसंती व जीएनएम रवीश तिवारी ने 100 मरीजों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हिमोग्लोबिन की जांच की। इस दौरान 20 स्क्रीन पॉजिटिव मिले लोगो को दोबारा जांच व आगे के इलाज के लिए हायर सेंटर पीएचसी या सीएचसी को रेफर किया गया। इसके अलावा कुछ मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर पतझिया में ई-संजीवनी से परामर्श को भेजा गया। संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक अभय पांडेय ने बताया कि जनपद में कुल 35 स्वास्थ्य जांच ...