अल्मोड़ा, सितम्बर 24 -- सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखोली पन्याली में स्वस्थ नारी सुरक्षित परिवार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का कई लोगों ने लाभ उठाया। महिला पुरुष सहित 40 लोग की खून व शुगर की जांच की गई। इसके अलावा तमाम बीमारियों से जूझ रहे 70 से 80 लोगों को डाक्टरों ने उचित परामर्श दिए। इस दौरान दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक व स्वास्थ्य शिविर के संगठनात्मक जिला संयोजक प्रदीप बिष्ट ने शिविर की सराहना की। उन्होंने कि क्षेत्र के तमाम लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार ने कहा कि दूर दराज के ग्रामीणों के लिए यह शिविर मील का पत्थर साबित होंगे। डा. स्वाती जोशी, डा. संजय श्रीवास्तव आदि ने रोगिय...