हरिद्वार, सितम्बर 20 -- सेवा परमो धर्म: संस्था की ओर से शनिवार को आठवां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सौ से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। आदर्शनगर स्थित श्री गार्डन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में संस्था के मुख्य संरक्षक पूजा गुप्ता और सचिन गुप्ता ने कहा कि शिविर के माध्यम से ऐसे लोगों तक लाभ पहुंचना उद्देश्य है जो आर्थिक समस्या के कारण चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पाते और उनकी छोटी बीमारियां बड़ा रूप ले लेती हैं। दो अक्तूबर को गोल भट्टे में और नौ अक्तूबर को विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर होटल सचिन इंटरनेशनल में लगाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. वत्सल गुप्ता, डॉ. शशि शर्मा, सचिन वर्मा, शोभित गौतम, बिट्टू शर्मा, आकर्षित शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...