सोनभद्र, मई 19 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। भारतीय मजदूर संघ का 70वां वर्ष पूर्ण होने पर चंदौली में स्थित मेटिस द मेडिसिटी हास्पिटल की ओर से रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। शुभांरभ मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष फुलवंती गोंड़ व विशिष्ट अतिथि क्रशर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों ने शुगर, बीपी, नाक, कान, गला, दांत, हड्डी, स्त्री एवं प्रसूति रोग शिशु एवं बाल रोग से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच कर उनमें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इसमें हड्डी जोड़ों में दर्द ...