बेगुसराय, जनवरी 15 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के बैनर तले आयोजित शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को दिनकर पुस्तकालय के परिसर में किया जाएगा। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार के गन्ना मंत्री संजय पासवान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम के संबंध में दिनकर पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज ने बताया कि पहली जनवरी को शहीद दिनेश सिंह की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, वर्ड गेम, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल संयोजक कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित टीम व खिलाड़ियों को शहीद दिनेश सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आज सम्मानित किया जाएगा। इ...