पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पूरनपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब सात सौ लोगों ने पहुंचकर अपना चेकअप करवाया और बीमारी बताई। सभी को बचाव के तरीके बताते हुए दवा दी गई। मानसिक रोग से संबंधित भी लोग आए। जिनकी काउंसलिंग करने के बाद मेडिकल कॉलेज बुलाया गया है। स्वास्थ्य शिविर का पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता और भाजपा नेता ऋतुराज पासवान ने पिता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आलोक कुमार ने कैंप में मौजूद सुविधाओं के बारे में बताया। कैंप को लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ शुरू हो गई थी। मौके पर ही आने वाले मरीजों का पंजीकरण किया गया। कैंप में मानसिक रोग से संबंधित भी काउंटर लगाया गया। यहां पर पीलीभीत से आई मानसिक रोग विभाग की चिकित्सक पल्लवी...