उन्नाव, नवम्बर 4 -- नवाबगंज। पीएफआई एवं मोबियस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में बहुविभागीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के लगाए गए काउंटरों का अवलोकन किया और अमरेथा निवासी गर्भवती लाभार्थी को पोषण आहार भेंट कर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इसदौरान उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र में आने वाले प्रत्येक मरीज को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने पर महिला एवं पुरुष प्रेरकों, सीएचओ मोहिनी वर्मा, स्टाफ नर्स नैना, काउंसलर कामिनी कुशवाहा, आशा बहू कमलेश कुमारी, नीलम साहू और रामा त्रिपाठी को सम्मानित किया गया...