गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- ट्रांस हिंडन। श्याम पार्क स्थित दिवाकर मॉडल स्कूल में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में न केवल छात्रों व शिक्षकों, बल्कि अभिभावकों ने भाग लिया। शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच सेवाएं जैसे रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र और दंत परीक्षण किए गए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने संतुलित जीवनशैली, योग और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया। छात्रों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देकर उनमें जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. शिल्पा त्यागी ने इस पहल को एक स्वस्थ समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...