चम्पावत, नवम्बर 28 -- बनबसा। सीमांत पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान विद्यार्थियों की जांच की गई। सीएचसी बेरीनाग में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी अग्रवाल ने बच्चों का शारीरिक विकास, पोषण आदि की जांच की। उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी। साथ ही मोबाइल, टीवी देखने का समय सीमित रखने, समय पर भोजन करने और पर्याप्त नींद लेने को कहा। शिविर में प्रधानाचार्य देवकी भट्ट, मानसी चंद, अर्चना गोयल, नितिन कलौनी, मनोज कश्यप, रितेश पांडेय, पीयूष थपलियाल, जतिन देउपा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...