पिथौरागढ़, सितम्बर 20 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। नगर निगम हॉल में सेवा पर्व के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगा। शनिवार को मेयर कल्पना देवलाल, दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल ने बताया कि कैंप में कुल 275 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यहां डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. अखिलेश जोशी, डॉ. प्रियंका पंत आदि मौजूद रहे। इधर स्वास्थ्य विभाग ने टकाना वार्ड में भी शिविर लगाया। शुभारंभ पार्षद विक्रम वाल्मीकि ने किया। यहां नोडल अधिकारी डॉ. ललित भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...