अररिया, सितम्बर 28 -- भरगामा। निज संवाददाता स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिरसिया कला पंचायत में शनिवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाकर क्षेत्र के लोगों का आंख, बीपी, शुगर व एनीमिया समेत गर्भवती महिलाओं का जांच किया । भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार की अगुवाई में लगाए गए इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान 124 लोगों की आंखों की जांच, 212 लोगों का बीपी जांच, 209 लोगों का शुगर जांच, 65 महिलाओं का एएनसी जांच और एनीमिया जांच की गई। मौके पर चिकित्सा टीम द्वारा लोगों को आवश्यक परामर्श व प्राथमिक उपचार भी दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच की जरूरत और जागरूकता पर जोर दिया। इस अवसर पर व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतो...