अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़। एएमयू के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के चिकित्सकों ने नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस के सहयोग से आयोजित शिविर में यूनानी पद्धति से रोगियों का उपचार किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय विधि मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति के चिकित्सक व पद्मश्री सम्मानित डॉ. मोहसिन वली, डॉ. मोहम्मद खालिद सिद्दीकी, ख्वाजा मोहम्मद शाहिद, फुरकान अहमद आदि मौजूद रहे। शिविर का नेतृत्व एएमयू के एकेटीसी के अमराजे जिल्द व जोहराविया विभाग के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद मोहसिन ने किया। 140 रोगियों को परामर्श दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...