चंदौली, जनवरी 22 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चोरमरवा स्थित योगमाया आश्रम राधाकृष्ण कृष्ण घाट परिसर में चल रहे दस दिवसीय श्री हरि कथा ज्ञान यज्ञ एवं जल तपस्या कार्यक्रम के छठवें दिन बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह और सुझाव भी दिया। वहीं श्री हरि कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की मनमोहक झांकी सजाई गई। जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गये। आयोजक स्वामी प्रदीपानंद ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ सामाजिक सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...