गंगापार, नवम्बर 17 -- मरखामऊ में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाक्टर सीमा अग्रवाल के निर्देश में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी बीमारियां का निःशुल्क इलाज किया गया। डा महेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी ने लगभग 300 मरीज़ो का निःशुल्क इलाज किया। रिति आई केयर अस्पताल की तरफ से निःशुल्क आंखों की जांच तथा इलाज किया गया। अलीगढ़ डेन्टल हास्पिटल की तरफ से दांतों का निःशुल्क इलाज डाक्टर युसुफ खान डेन्टल सर्जन के द्वारा किया। इस कैम्प में वेट बीपी शुगर आदि की जांच भी की गई शिविर में आये हुए डॉ महेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्सा, डा युसुफ खान डेन्टल सर्जन, डा जफर अली, सीनियर कौन्सलर पूनम, आप्टिकल सालिनी, फार्मेसी अमर सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...