अलीगढ़, नवम्बर 2 -- स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया परीक्षण छर्रा, संवाददाता। बदलते मौसम ने जैसे ही करवट बदला बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। लोगों को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। युवा, वृद्ध, महिला व पुरूष एवं बच्चों सभी इसकी चपेट में हैं। गांवों में इलाज करा रहे झोला छाप डाक्टरों की बल्ले-बल्ले हो रही है। ग्राम पंचायत मऊपुर (बहादुरपुर) में बुखार ने अपना ताण्डव दिखाना शुरू कर दिया है। गांवों वालों का कहना है कि बुखार के आने से पैरों में दर्द, समस्त शरीर में दर्द चलने में अस्मर्थता दिखाई देती है। सीएचसी प्रभारी डा. कुशल पाल सिंह ने बताया कि नगला बीधा में हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया जिसमें 81 मरीजों का चेकप कराया। चिकित्मकों ने मरीजों का मलेरिया व डेंगू कराया। 4 मरीज डेंगू संक्रमित पाए गए जिन्हें जिला मुख्यालय...