मुरादाबाद, जुलाई 20 -- मुरादाबाद। नारी एवं बाल उत्थान समिति द्वारा मिलन विहार वृद्धाश्रम में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने शिरकत की। शिविर में चिकित्सकों ने बुजुर्गों का परीक्षण किया। साथ ही वृद्धाश्रम में पौधे रोपे गए। समिति के संस्थापक मुकुल अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से शिविर का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे बुजुर्गों का स्वास्थ्य सही बना रहे। इस दौरान डॉ. पीयूष गुप्ता, डॉ. दीपक गर्ग, डॉ. मधु शेखर, डॉ. अनुज गुप्ता, डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. विनम्र सिंघल, अनुराग जैन, अंजलि, शिवेंद्र अग्रवाल, नीरू सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...