उरई, अक्टूबर 27 -- उरई, संवाददाता। बॉब हेल्थ अकादमी के तत्वावधान में अक्टूबर माह में लगातार तीसरी बार निशुल्क मर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन माहिल तालाब पार्क उरई में प्रातः छह बजे से आयोजित किया गया। जिसमें करीब दो सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग़ कर विभिन्न बीमारियों जैसे घुटने का दर्द, कमर का दर्द, स्पाइन का दर्द ,माइग्रेन, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, साइटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एसिडिटी, पार्किंसनस, पैरालिसिस जैसी बीमारियों की मर्म चिकित्सा द्वारा उपचार किया गया। निशुल्क मर्म चिकित्सा शिविर की विशेष बातें रही कि यह इस चिकित्सा शिविर में किसी भी प्रकार की कोई दवा नहीं दी जाती है एवं रोगियों का उपचार जल पिलाकर एवं मानव शरीर में स्थित 107 मर्म बिंदुओं को उपचारित करके रोग की जड़ पर कार्य किया जाता है। मर्म चिकित्सा के अनुभवी विशेषज्ञ विक्रम पटेल ने बताया क...