फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 19 -- फर्रुखाबाद। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर फर्रुखाबाद द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत राजेपुर ब्लॉक के गांव तेरा अकबरपुर कंपोजिट विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने कुल उपस्थित 70 छात्रों का विधिवत सघन स्वास्थ्य परीक्षण कर कुल 41 छात्र छात्राओं को सर्दी जुकाम खांसी,दाद खाज खुजली, सिरदर्द इत्यादि से पीड़ित पाया गया,सभी रोगग्रस्त पाए गए छात्रों को मौके पर ही होम्योपैथिक दवा उपलब्ध करवाई गई । स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉ सिंह ने सभी छात्रों, अध्यापकों, मिड डे मील रसोइयों,एवं आंगनवाड़ी सहायिका के समक्ष हाथ साफ करने के सही तरीके का, साबुन और पानी लेकर सजीव प्रदर्शन किया और इसका स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा की। ...