बलिया, जून 6 -- रानीगंज। बैरिया नगर स्थित रेडियेन्ट कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड नर्सिंग कालेज में शुक्रवार को रमाशंकर सिंह की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शुभारंभ आयोजक मनोज सिंह ने किया। शिविर में करीब 500 लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं दी गई। इस शिविर में आए मरीजों का उपचार प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद से की गई। आयोजक ने बताया कि स्व. सिंह की स्मृति में आयोजित शिविर का उद्धेय लोगों में जनसेवा की भावना का बढ़ावा देना है। स्वास्थ्य शिविर में आए चिकित्सक और गणमारू लोगों के प्रति आभार विनोद सिंह ने जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...