जौनपुर, मार्च 12 -- जौनपुर। समाज सेवी संस्था मुरली फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को शकरमंडी स्थित सेंट जेवियर्स के प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग सौ से अधिक मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। शिविर में मेदान्ता समूह के डॉ. हिमांशु पांडेय ने हृदय रोग व लिवर रोग से पीड़ित अनेक मरीजों की ईसीजी व अन्य जांच निशुल्क किया। मेदांता समूह के कोआर्डिनेटर अजीत पांडेय ने बताया कि मेदांता समूह मुरली फाउंडेशन के विचारधारा से काफी प्रभावित हैं। इस अवसर पर मुरली फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, मनीष चंद्रा, सचिव अजय कुमार सिंह, सुनीता चन्द्रा, अतुल जायसवाल, पंकज सिंह, अवधेश गिरि, कृष्ण कुमार मिश्र, दुर्गेश तिवारी, शिवांशु श्रीवास्तव, अनिल मौर्य, नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। संस्था के कोषाध्यक्ष सीए सुज...