हाथरस, जुलाई 3 -- बुधवार को प्रेम रघु हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर आगरा रोड हाथरस में श्वास रोगियों के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यथार्थ हॉस्पिटल फरीदाबाद से आये वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ० विजय कुमार अग्रवाल द्वारा श्वास सम्बन्धी बीमारियों एवं अन्य समस्यायें जैसे लम्बी खाँसी, टीबी के लक्षण, बलगम में खून आना, साँस की परेशानी, शरीर के अंगों का फेल होना, छाती में पानी भर जाना आदि के सम्बंधित 362 रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं उनकी जांच की गयी। प्रेम रघु हॉस्पीटल के चिकित्सा अधीक्षक डा आर के सिंह ने बताया कि महीने के पहले व तीसरे तुधवार को प्रात 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में मुख्य रूप से डा सिद्धार्थ शर्मा, विनय गुप्ता सीनियर मैनेजर यथार्थ हॉस्पिटल, योगेश, डा नवीन अग्रव...