संभल, सितम्बर 16 -- ऑल इंडिया उलेमा मशाईख बोर्ड और अल अशरफ ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के हसनपुर मार्ग स्थित एआर रिसॉर्ट में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 2000 मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में मलेरिया, बुखार, टीवी, हड्डी रोग, आंख, दंत रोग, शिशु व प्रसूति रोग जैसी बीमारियों के मरीजों की जांच कर इलाज किया गया। साथ ही मुफ्त दवाएं, खून की जांच, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में शामिल प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. सरताज, डॉ. जै़द वारसी, हकीम राजी नसर, डॉ. मोमिन सिराज रज़ा, डॉ. तनुज गोयल, डॉ. समरीन, डॉ. अदनान अनवर शामिल रहे। इसके अलावा डॉ. रितु सक्सैना की ओर से ब्लड डोनेशन स्टॉल लगाया गया। हिजामा सेवा में ताहिर दारूल शिफा और टीएमयू हॉस्पिटल, मुरादाबाद की ट...