कानपुर, दिसम्बर 5 -- मैथा ब्लॉक क्षेत्र के बैरी दरियाव गांव में मिशन समृद्धि मिशन आयुष आरोग्य कर और श्रमिक भारती संस्था के सहयोग से शुक्रवार को आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। यहां करीब दो सैकड़ा से अधिक जोड़ो के दर्द, गठिया, सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, एलर्जी, उदर रोग और चर्म रोग, शुगर के मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें सलाह के साथ दवाइयां भी दी गई। डा. कृष्ण बहादुर ने बताया कि जो हमारे बुजुर्ग हैं, वह उम्र के इस पड़ाव के कारण ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाते हैं। क्योंकि शारीरिक अक्षमता उनके लिए समस्या हो जाती है। ऐसे में यह कैम्प उनके लिए वरदान साबित होगा। शुक्रवार को आयोजित कैंप में 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय निगोहा कानपुर नगर के सीनियर डा. राघवेंद्र प्रताप सिंह, डा. विनय बाजपेई, यूनानी पद्धति से डा....