लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- स्वर्गीय ब्रह्मादीन वर्मा की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रभात किरण सामाजिक संस्थान द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल, भारत डायग्नोस्टिक सेंटर एवं स्टार पैथोलॉजी लैब गोला के सहयोग से परेली के पटेल शान्ति निकुंज इंटर कालेज में किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता ईश्वरदीन वर्मा ने पुष्प अर्पित कर किया है। जिसमें डॉ. एस वर्मा, डॉ. सचिन वर्मा, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. एसडी वर्मा की मौजूदगी में 350 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण करा कराके दवाएं प्राप्त कर व जांच कराके स्वास्थ्य लाभ पाया है। हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी आदि की पैथोलॉजिकल जांचे की गई हैं। शिविर में विभिन्न प्रकार के मरीजों को परामर्श दिया गया। इसमें झारा,परेली, टीकापुर,भिम्मापुर,बगचन,बुधेली,रोशननगर,तलफीपुर, जनकपुर खरगापुर समेत कई गांवों के लोगों ...