अमरोहा, अक्टूबर 9 -- क्षेत्र के गांव पीठखेड़ा में लगाए स्वास्थ्य शिविर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बुखार के मरीजों की जांच कर दवा दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के प्राथमिक विद्यालय लगाए शिविर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बुखार, टाइफाइड, हड्डियों में दर्द, शरीर में सूजन आदि के 50 मरीजों की जांच कर दवा दी। सीएचओ यक्षा शालिनी ने बताया की सभी 50 लोगों की जांच कर दवा दी गई। लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखने और मच्छरों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नरेश देवी, सरिता देवी, गुरमीत चौधरी, सुरेंद्र सिंह, कुलवीर सिंह, भूरे सिंह, लेखराज सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...