पीलीभीत, सितम्बर 20 -- सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ विधायक विवेक वर्मा ने किया। प्रत्येक स्टाल पर जाकर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त ली। सम्बोधन में कहा कि एक स्वस्थ्य नारी होने से एक सशक्त परिवार का निर्माण होता है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. लेखराज गंगवार, डा. आशा गंगवार, डा. छत्रपाल, डा. पारूल मित्तल, डा. शकील, डा. आशीष अग्रवाल, डा. सविता विघार्थ, पल्लवी सक्सेना,डा. चन्दन कुमार, डा. आजम, डा. सलीम अंसारी, डा. मुनीश सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी रहे। इधर मेडिकल कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 310 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श किया गया। साथ ही 172 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...