भागलपुर, जून 28 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। मेला को लेकर सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं। विभागीय अधिकारी भी निरंतर क्षेत्र का निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दे रहे हैं। मेले में आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज के द्वारा मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ शिविर लगाए जाने की योजना है। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि श्रावणी मेला में इस वर्ष भी चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। नमामि गंगे घाट पर इस बार शिविर की लंबाई चौड़ाई में वृद्धि की जाएगी। मेला में खोले जाने वाले सभी स्वास्थ्य ...